SHAHDOL एडीजीपी से शिकायत करने पहुंची वृद्ध महिला, आत्मीयता से द्रवित हो बोली- ’’तोहरे कस साहब मोहीं इंडिया मा नहीं मिला...’’
Shahdol MP News: जहां पहुंचकर वह परिसर के अंदर ही जमीन पर बैठ गई। जिसकी जानकारी वहां मौजूद आरक्षक प्रशांत द्विवेदी, स्टेनो मनोज कुमार साहू, मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी व परिवीक्षा अधिकारी श्रीराज द्विवेदी ने इसकी जानकारी एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर को दी।
जिसके बाद तत्काल एडीजीपी अपने कक्ष से बाहर आए और फरियादिया छोटीबाई से मिले। उन्होंने वहीं जमीन पर बैठकर वृद्ध महिला की समस्या सुनी। वृद्धा ने बताया कि, उसकी जमीन में लगे पानी के बोर से दामोदर कुशवाहा मारपीट कर जबरजस्ती अपना खेत सींचता है। नातिन-बहू बेला ने घर, बगीचा व बोर पर पूरा कब्जा कर लिया है। घर फोड़ दिया है एवं उसका बीना महुआ बेंच दिया है। जिसका वो पैसा भी नहीं दे रही।
इतना ही नहीं नाती सत्यराम कुशवाहा उसे बोर से पानी लेने से रोका जाता है और पानी देने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग कर प्रताड़ित किया जाता है। इस संबंध में एडीजीपी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को वृद्ध महिला की समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान महिला ने भावुक होकर अपनी पीड़ा बताते हुए स्वयं के भूखे होने की बात भी बताई।
जिस पर एडीजीपी ने तुरंत पैसे देकर उनके लिए भोजन मंगवाया और कार्यालय कक्ष में बिठाकर बड़े ही विनम्र भाव से भोजन करवाया। उन्होंने उक्त महिला को बस से जाने के लिए सहायता राशि के रूप में 500 रुपये भी दिया। एडीजीपी से मिली आत्मीयता से द्रवित होकर वृद्ध असहाय महिला ने आशीर्वाद देते हुए कहा- ’’तोहरे कस साहब मोहीं इंडिया मा नहीं मिला..’’ तत्पश्चात एडीजीपी ने महिला को गांव वापस जाने के लिए अपने शासकीय वाहन से बस स्टैण्ड पहुंचवाकर सकुशल बस में बैठाया।