SHAHDOL पुलिस एलर्ट: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरत रही सजगता, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर हुई सघन जांच पड़़ताल
Shahdol MP News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व देश भर में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद कर दी गई है।
Sun, 21 Jan 2024

Shahdol MP News: इस कड़ी में प्रदेश के साथ-साथ जिला भी शामिल है। जिसके तहत रविवार को जिले भर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस पूरे तरीके से मुस्तैद दिखी। जगह-जगह पुलिस की विभिन्न टीमें इलाकों में भ्रमण कर सजगता के साथ पैनी नजर रखे हुए है। इस पैनी चौकसी में बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देशन में यह सभी टीमें सुरक्षा की दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए है। बता दें कि, बीडीएस टीम से रितेश ज्ञानी, लक्ष्मण गौतम, नीरज शर्मा व डॉग हैंडलर रामबाबू आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक राव व स्टाॅफ एवं जीआरपी स्टॉफ के साथ रेलवे स्टेशन की चेकिंग की गई। इसके अलावा पुलिस बम डिस्पोजल टीम ने बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों एवं चौराहों में भी चेकिंग की है।