SHAHDOL गणतंत्र दिवस पर आयोजित ग्राम सभा में शराब पीकर पहुंचा सचिव, ग्रामीणों से धक्का मुक्की कर की मारपीट

ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौढ़िया का मामला, आक्रोशित हैं ग्रामीण। 
 
SSSS

शहडोल। संभाग में लगातार शासकीय अधिकारी-कर्मचारी मारपीट जैसे अपराधिक मामलों में संलिप्त होते जा रहे हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले उमरिया जिले का युवकों को सरेराह मारपीट किए जाने के मामले में एसडीएम को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद दूसरा मामला अनूपपुर से निकलकर सामने आया। जिसमें नगरपालिका कोतमा के कर्मचारियों ने एक दुकानदार को पीटा। यह मामला अभी तूल पकड़ा ही कि, अब तीसरा मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी जिले से सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौढिया में गणतंत्र दिवस अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ। जहां नशे में धुत्त पंचायत सचिव सत्यभान सिंह ने लोगों से मारपीट की। सचिव ने पहले तो वहां मौजूद लोगों के साथ गली गलौज की और फिर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगा। घटनास्थल पर मौजूद में ग्रामीणों में से किसी ने पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि, मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, सचिव की कई बार शिकायत की गई है। वह कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है। इसकी पुनरावृत्ति करते हुए एक बार फिर वह शराब के नशे में धुत्त होकर विशेष ग्राम सभा के दौरान पंचायत भवन पहुंचा और मौजूद ग्रामीणों से अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर मारपीट की है। मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सचिव के विरुद्ध ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की।


इनका कहना है

​​​​​ शुक्रवार को रात 8:00 बजे मेरे संज्ञान में आ गया था सचिन को निलंबित कर दिया गया है.

राजेश जैन
सीईओ, जिला पंचायत शहडोल।

Tags