SHAHDOL फर्जी हाजिरी का विरोध करने पर सचिव का रिएक्शन: ग्रामीण को कहा तुम हो देशद्रोही, पुलिस से मामले की हुई शिकायत

शहडोल जिले के ग्राम पंचायत खरतोरा अंतर्गत ग्राम भूमकार निवासी मोहम्मद शेलाज उर्फ मोनू पिता मोहम्मद राजून ने अपने पंचायत सचिव दीनानाथ सिंह गोंड़ के विरुद्ध दर्शिला चौकी में शिकायत की है। 
 
rrrr

Shahdol MP News: अपनी लिखित में उसने बताया है कि, जब उसने पंचायत में फर्जी तरीके से मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का विरोध किया। तो सचिव‌ ने आवेश में आकर उसे सारेआम जातिगत रूप से देशद्रोही कहा और धमकी दी। घटना से आहत होकर, पीड़ित शेलाज ने उक्त मामले की शिकायत करते हुए पुलिस से सचिव के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

उनका आरोप है कि, जिन लोगों ने काम किया है, केवल उसकी हाजिरी लगाई जानी चाहिए। लेकिन पंचायत के जिम्मेदार फर्जी हाजिरी लगाकर पैसों का बंदरबांट करते आ रहे हैं। इसका विरोध करने पर ग्रामीणों को कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने यह मांग भी की है कि, जिले के आला अधिकारी संबंधित भ्रष्टाचार को संज्ञान में लेकर इसकी जांच कराएं और मामले में दोषी पाए जाने पर संबंधित दोषीजनों को दंडित किया जाए।

Tags