SHAHDOL: सोहागपुर पुलिस की कार्रवाई: 2 चोर गिरफ्तार, 9 मोटर सायकिल बरामद

Shahdol MP News: मामले में फरार आरोपियों की तलाश है जारी
 
rrr

Shahdol MP News: शहडोल‌ जिले की सोहागपुर पुलिस ने विगत दिनों शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई कई मोटर सायकिलों को एक साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी अनुसार, पुलिस ने चोरी की कुल 9 मोटर सायकिलों को बरामद कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें विनोद यादव उर्फ चिंदा, पिता प्रेमलाल यादव (29 वर्ष), निवासी ग्राम कोनी एवं विष्णु गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता (32 वर्ष) निवासी ग्राम घोघरी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि, उक्त मोटर सायकिलें बीते कुछ महीनों में शहर के विभिन्न स्थानों जैसे- बाणगंगा मेला मैदान, विराट मंदिर, रामानुज कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, पुलिस लाईन, पटेल नगर, बुढ़ार आदि स्थानों से चोरी हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली व थाना सोहागपुर में अपराध पंजीबद्ध किये गए थे। जिसके बाद लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी।rrr

मुखबिर सूचना पर आरोपी विनोद यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि, वह अपने दोस्त हरिशंकर यादव, छोटा यादव निवासी ग्राम सलैया एवं विष्णु गुप्ता निवासी घोघरी के साथ मिलकर पिछले एक वर्ष से चोरी के कार्य में लगा हुआ था। वह मोटर सायकिल एजेंसी में काम करने वाले सत्यम द्विवेदी की मदद से उक्त चोरी की मोटर सायकिलों को लोगों को बेच दिया करते थे। आरोपी विनोद एवं विष्णु की गिरफ्तारी बाद पुलिस शेष फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेन्द्रमणी पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। जिसमें प्रधान आरक्षक रामप्रकाश सिंह, दुलवती सिंह, लक्ष्मी प्रसाद पटेल एवं आरक्षक चन्द्रमान सिंह, गजरूप सिंह सहित सायबर आरक्षक सत्यप्रकाश की भूमिका रही।

Tags