SHAHDOL: भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गुरुद्वारे में सजेंगे विशेष कीर्तन दीवान, लंगर सेवा भी होगी
Shahdol MP News: शहडोल भगवान श्री राम जी के 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल सिख समाज द्वारा मुख्यालय स्थित गुरूद्वारे में विशेष कीर्तन दिवान सजाए जा रहे हैं।
Sat, 20 Jan 2024
Shahdol MP News: शहडोल में मिली जानकारी अनुसार, इस अवसर पर पंजाब के लुधियाना से रागी मंजीत सिंह आ रहे हैं। वे इस शुभ अवसर पर गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दिवान सजा रहे हैं। रविवार 21 जनवरी को शाम 7:30 बजे से 9 बजे तक रागी सिंह कीर्तन करेंगे। जिसके बाद अरदास के उपरांत लंगर भी होगा।
वहीं दूसरे दिन 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से 8:45 तक गुरु घर के हजूरी रागी ज्ञानी धर्म सिंह जी कीर्तन करेंगे। सुबह 8:45 से 10 :15 तक लुधियाना से आए ज्ञानी मनजीत सिंह अपने साथियों के साथ कीर्तन करेंगे। अरदास के उपरांत लंगर की सेवा भी होगी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष तजिंदर सिंह बग्गा ने शहडोल निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में गुरुद्वारे पहुंचने की अपील की है।
