शहडोल: जिला पंचायत सीईओ Rajesh Jain ने कर्मचारियों को दिए कड़े निर्देश
Shahdol MP News: एमपी के शहडोल से अहम खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की शहडोल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन (Shahdol Chief Executive Officer District Panchayat Rajesh Jain) की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ एवं समय-सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा है कि अधिकारी स्वयं शिकायत कर्ता से बात करें एवं उनकी समस्याओं एवं शिकायतो को समझे और शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी विभाग में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें अन अटेन्डेट न रहें अन्यथा जवाबदेह अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जैन ने महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों एवं आगनवाड़ी भवनों के छत से पानी टपकता है उन भवनो की जानकारी प्रेषित करें एवं उन भवनों की छतों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चत करे।
सीईओ जिला पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग शिकायतों का निराकरण करने हेतु विशेष कार्यवाही करे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु प्रभावी कार्यवाही करें एवं अपने अधीनस्थ आमले एवं मैदानी कर्मचारियों की शिकायतों के निराकरण हेतु ड्यूटी लगाएं।
पी.एम. जनमन की समीक्षा करते हए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जैन ने कहा है कि पीएम जनमन के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चलेगी। पीएम जनमन का कार्य प्राथमिकता के साथ एवं समय-सीमा में पूर्ण कराने की कार्यवाही करें।
उन्होनें जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पी.एम. जनमन के तहत हो रहे कार्याे में प्रगति लाएं एवं पी.एम.जनमन के तहत जिनका आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है उनका सर्वे कर शिघ्रता के साथ आयुष्मान, आधार एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने की कार्यवाही करें।