एमपी के सीधी जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
Sidhi MP News: कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा सर्व शिक्षा अभियान सहित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना स्कूल शिक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में सार्थक पहल की जाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों के हितार्थ विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ उन्हें सहजता से दिलाया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने प्रत्येक योजना के लिए विभाग द्वारा जारी निर्देशों के साथ बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने खण्ड स्तर पर भी एजेण्डावार जानकारी संकलित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों को गणवेश वितरण, पुस्तक वितरण, साइकिल वितरण तथा मध्यान्ह भोजन की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई।
निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधूरे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति तथा शौचालयों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीपीसी राजेश कुमार तिवारी तथा एपीसी रमसा डाॅ सुजीत कुमार मिश्रा द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक में प्रभारी सहायक आयुक्त डाॅ डी.के. द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।