SIMI Terrorist: भोपाल की सेंट्रल जेल में आतंकियों ने फिर शुरू की भूख हड़ताल, खाना-पीना छोड़ा तो पुलिस ने अपनाया ये तरीका

Simi terrorist hunger strike: भोपाल सेंट्रल जेल में सिमी के 4 आतंकवादियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. 
 
fsd

भोपाल सेंट्रल जेल में बंद 4 सिमी आतंकियों ने जेल के अंदर ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है. सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी सेल में बंद स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के आतंकियों की मांग है कि उन्हें नमाजी टोपी, सामूहिक नमाज पढ़ने, न्यूज पेपर पढ़ने और लाइब्रेरी की सुविधा दी जाए. 

जानकारी के मुताबिक इन 4 आतंकियों ने अपनी मांग को पूरी करवाने के लिए जेल प्रशासन पर काफी दबाव बनाया हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया है. हालांकि जेल में मौजूद डॉक्टर इन खूंखार आतंकियों की निगरानी कर रहे हैं. 

जेल मुख्यालय को पत्र लिखा गया
जेल प्रशासन की ओर से जेल मुख्यालय को पत्र लिखकर हड़ताल की जानकारी दी गई है. अधिकारी लगातार उनसे हड़ताल खत्म करने को लेकर बात कर रहे हैं. भूख हड़ताल पर बैठे इन 4 आतंकियों में से 2 को फांसी और 2 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

कौन आतंकी कर रहे भूख हड़ताल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूख हड़ताल पर बैठे इन चार सिमी आतंकियों में अबू फैसल, कमरुद्दीन, शिवली, कामरान हैं. बताया जा रहा है कि इन कैदियों ने भूख हड़ताल की जानकारी जेल प्रशासन को दी है. इन आतंकियों को चेतावनी भी दी गई है लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े हैं.

पहले भी बैठ चुके हैं भूख हडताल पर 
ये पहला मौका नहीं है, जब भोपाल जेल में इन आतंकियों ने भूख हड़ताल की है. नवंबर 2020  और सितंबर 2023 में भी इन्होंने भूख हड़ताल की थी. आतंकी यहां अहमदाबाद जैसी सुविधा मांग रहे थे. जहां खुले में रहने और आपस में मिलने की सुविधा दी जाती थी.

SIMI का काम
 स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) संगठन उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में बना था. यह भारत में खुले तौर पर जिहाद की घोषणा करता है. किसी भी तरीके से हिंदुओं को इस्लाम कबूल करवाने में विश्वास रखता है, और लोकतंत्र की जगह शरिया कानून लाना चाहता है.

Tags