सोहागपर पुलिस की कार्रवाई: कटने से पहले गौ वंश को बचाया, शहडोल की ओर ले जाए जा रहे थे सतना

Shahdol MP News : शहडोल। मुख्यालय स्थित थाना सोहागपुर पुलिस ने रात्रि गश्त भ्रमण के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को ले जाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि, यह कार्रवाई दो दिन पहले कई गई है। जिसमें ट्रक से 28 नग गौ-वंश बरामद किया गया है। वहीं वाहन को जप्त करते आरोपियों के विरुद्ध पशुक्रूरता अधिनियम व मध्य. कृषक परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया गया है कि, ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 0092 शहडोल की तरफ से सतना जा रहा था।
मुखबिर सूचना पर पुलिस ने मेन रोड पुल के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही चालक नाके से कुछ दूर पहले वाहन को चालू हालत में पुलिया के पास खड़ा कर कूदकर भाग गया। ट्रक को चेक करने पर उसमें भैंस (10नग) एवं पड़ा (18नग) लोड पाया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि रामनारायण पाण्डेय, आर. अजीत सिंह व गजरुप सिंह की भूमिका रही।