किक्रेट टूर्नामेंट के बीच मारपीट: किसी के हाथ में आई चोंट तो किसी का फूटा सिर, उमरिया के कोतवाली थाना में दर्ज हुआ मामला

Shahdol MP News: अंपायर के नो बॉल निर्णय को लेकर हुआ खिलाड़ियों का विवाद। 
 
rrr

Shahdol MP News: उमरिया। जिले के थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम रायपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहां दो टीमें आपस जमकर भिड़े। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि, भिड़ंत रन बनाने और विकेट गिराने को लेकर नहीं हुई। बल्कि यहां मुकाबला हुआ... एक दूसरे को स्टंप और बैट से सिर फोड़ने का। जी हां, दरअसल कुछ ऐसा ही मामला पहुंचा है थाने में। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के चिन्हित खिलाड़ियों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, आयोजित टूर्नामेंट में ग्राम रोहनिया व रायपुर के बीच मैच चल रहा था। जहां अंपायर ने नो बॉल करार दिया। इस फैसले को फील्डिंग कर रही टीम नकारने लगी और दूसरी ओर बैटिंग कर रही टीम ने इसे सही माना। मामला तू-तू मैं-मैं से आगे निकल कर मारपीट पर आ पहुंचा। जिसके बाद वहां मौजूद कुछ खिलाड़ी बैट और विकेट से एक दूसरे पर वार करने लगे। घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी घायल हुए हैं। जिनमें एक खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल‌ हुआ है, जिसे डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया है। बताया गया है कि, उक्त खिलाड़ी के सिर पर गहरा जख्म लगा है।

Tags