सोमनाथ का बदल गया मार्ग, विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द

जबलपुर रेल मण्डल के कटनी-बीना सेक्शन में गणेशगंज स्टेशन पर अधोसरंचना के कार्य होने हैं। इसके चलते विंध्याचल एक्सप्रेस, मेमू सहित कुछ अन्य ट्रेनों को निरस्त किया गया है। सोमनाथ एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।
 
train cancelled

बीना-दमोह एक्सप्रेस 14 अप्रेल से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी। दमोह-बीना एक्सप्रेस 15 अप्रेल से 17 अप्रेल तक 3 ट्रिप, बीना- कटनी मुड़वारा मेमू 14 अप्रेल से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप, कटनी मुड़वारा- बीना मेमू 14 से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप, भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 14 अप्रेल से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप, इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 14 अप्रेल से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप, रीवा- डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 14 अप्रेल और डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 15 अप्रेल को रद्द रहेगी।

जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी रहेगी निरस्त- कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर रेललाइन को जोड़ने के लिए छतैनी, ब्यौहारी, दुबरी कलां और विजयसोता स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल 9 से 22 अप्रेल तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी। जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 22 अप्रेल तक व सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 अप्रेल से 23 अप्रेल तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।

यह रहेगा मार्ग
जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 15 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल से होकर जाएगी। इसी तरह वापसी में सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 15 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर आएगी।

Tags