सोमनाथ का बदल गया मार्ग, विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द

बीना-दमोह एक्सप्रेस 14 अप्रेल से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी। दमोह-बीना एक्सप्रेस 15 अप्रेल से 17 अप्रेल तक 3 ट्रिप, बीना- कटनी मुड़वारा मेमू 14 अप्रेल से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप, कटनी मुड़वारा- बीना मेमू 14 से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप, भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 14 अप्रेल से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप, इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 14 अप्रेल से 16 अप्रेल तक 3 ट्रिप, रीवा- डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 14 अप्रेल और डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 15 अप्रेल को रद्द रहेगी।
जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी रहेगी निरस्त- कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर रेललाइन को जोड़ने के लिए छतैनी, ब्यौहारी, दुबरी कलां और विजयसोता स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल 9 से 22 अप्रेल तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी। जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 22 अप्रेल तक व सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 अप्रेल से 23 अप्रेल तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।
यह रहेगा मार्ग
जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 15 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल से होकर जाएगी। इसी तरह वापसी में सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 15 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर आएगी।