रीवा में सड़क पर दुर्घटना का सबब बनते आवारा मवेशी प्रतिदिन 30 से 50 समा रहे मौत के मुंह पर आदेशों पर अमल नहीं
Rewa MP News: मवेशी पालक छोड़ देते हैं आवारा, सड़कों में लगा रहता है जमघट।
Rewa MP News: शहर सहित जिले के अंचलों में इन दिनों आवारा मवेशियों का जमघट सड़कों पर बढ़ता जा रहा है जिससे वाहन चालक तो आए दिन इन मवेशियों के कारण अपनी जान गवा रहे हैं या घायल हो रहे हैं वही 30 से 50 मवेशियों की प्रतिदिन मृत्यु हो रही है तो एक दर्जन के करीब मवेशी घायल हो रहे हैं मृत्यु मवेशियों को पहड़िया पहुचाने के लिए नगर निगम के दो वाहन सुबह से रात तक चल रहे हैं वही धर्मवेशियों का उपचार करने गौशाला भेजने के लिए अलग से वाहन भेजा जाता है।
नहीं हुआ आदेश पर अमल
राज्य शासन द्वारा आवारा मवेशियों की रोकथाम व नेशनल हाईवे पर लगे मवेशियों के हुजूम को हटाया जाए जिससे इन मवेशियों के कारण घट रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके 16 अगस्त को पारित राज्य शासन के उक्ताशय के आदेश में समस्त कलेक्टरों को अपने कार्य क्षेत्र में सड़कों पर जमा मवेशियों के नियंत्रण के लिए एक समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अभी तक शहर सहित समीपस्थ क्षेत्र में इस आदेश का पालन देखने को नहीं मिला अभी भी सड़कों व हाइवे पर आवारा मवेशियों का झुंड सहज ही देखा जा सकता है।
रात के समय हो रहे हादसे
शहर के साथ ही अन्य क्षेत्रों में जाने वाली सड़कों पर आवारा मवेशी विचर रहे हैं जो यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना का सबक बन रहे हैं खास कर रात के समय बड़े वाहन चार व दो पहिया वाहन चालक इन मवेशियों के कारण समय से पूर्व ही काल के गाल में समा रहे हैं।