एम्स भोपाल में सफल सर्जरीएक्सीडेंट के बाद खोपड़ी में फंसी आंख की से लौटी आंख की रोशनी, डॉक्टरों की बड़ी उपलब्धि

काजैतवारा गांव एक युवक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गया था और उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी.
 
aiim
MP Accident News: मरीज का पहले 10 दिन तक एक निजी अस्पताल में इलाज चला. मगर, हालत बिगड़ने पर उसे एम्स भोपाल रेफर कर दिया गया, हादसे के बाद युवक की खोपड़ी की हड्डी में फंसी थी आंख, आपातकालीन चिकित्सा एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की टीम ने क़ी सर्जरी,आंख को फंसी जगह से निकाल सही जगह फिट किया गया, इस जटिल सर्जरी की मदद से युवक की आंखों की रोशनी वापस आ गई है, युवक क़ी जैसी स्थिति थी वैसे दुनिया में 10 से भी कम केस।