अमलाई पुलिस का कार्रवाई: शिकायत को गंभीरता से ले थाना प्रभारी दिखे एक्शन मोड़ पर, खुली सुरंगों को कराया बंद; 30 क्विंटल अवैध भी कोयला जप्त

शहडोल जिले की अमलाई पुलिस ने कोयले के अवैध खनन को रोकने को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
 
kkk

मिली जानकारी अनुसार, स्थानीय जनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने अपने टीम को साथ लेकर यह कार्रवाई की है। सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली इस कार्रवाई में, जहां बटुरा में खुले सभी सुरंगों को बंद करवाया गया, वहीं मौके पर अवैध रूप से रखा कोयला भी जप्त किया गया है। 

मिली जानकारी अनुसार, गुरुवार की सुबह पुलिस टीम बटुरा में बताए स्थान पर पहुंची। जहां खोदे गए 8 सुरंगों को जेसीबी मशीन से तत्काल बंद कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया गया कि, बटुरा क्षेत्र में कोयला खनन की जानकारी लगातार आ रही थी। जिसकी तस्दीक की गई और कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि, लगभग सभी सुरंगों बन्द करा दिया गया है। इस दौरान करीब 30 क्विंटल अवैध रूप से रखा हुआ कोयला भी जप्त किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जे पी शर्मा सहित एएसआई शिवलाल प्रजापति करतार सिंह, अमृतलाल परस्ते, आरक्षण प्रिंस सिंह, कोमल सिंह आदि की भूमिका रही है। अमलाई पुलिस के इस एक्शन पर स्थानीय जन हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध कोयला उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने का पुलिस ने किया है।

Tags