बुढ़ार में क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल: सिद्धार्थ व पवन की बदौलत बिलासपुर फाइनल में, शहडोल को किया पराजित

शहडोल जिले के बुढ़ार नगर स्थित स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय फ्रेंड्स गोल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में रेलवे बिलासपुर ने डीसीए शहडोल को पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
shahdol news

Shahdol MP News:  टॉस जीत कर बिलासपुर ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। शहडोल ने अपनी पारी के दौरान जमकर बल्लेबाजी की और निर्धारित बीस ओवरों में 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। शहडोल की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक परिहार ने 59, लखन पटेल ने 53 और हिमांशु मंत्री ने 21 रन बनाए। बिलासपुर के गेंदबाज अल्तमश खान ने दो विकेट लिए।

जीत के लिए 188 रन का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्नीसवें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। बिलासपुर की तरफ से बल्लेबाज सिद्धार्थ सिंह ने 91 और पवन ने 93 रनों की पारी खेली। बिलासपुर के खिलाड़ियों सिद्धार्थ सिंह और पवन को शानदार आल राउंड प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पुरुस्कार फूलचंद यादव और अशोक विश्वकर्मा की ओर से प्रदान किया गया। मैच में एम्पायर की भूमिका आनंद त्रिपाठी और श्रीराम बोर्डे ने निभाई। कमेंट्री मो. कलाम, अजय द्विवेदी और सुधीर शर्मा ने की। स्कोरिंग का दायित्व मो. याह्या का रहा।

बिलासपुर की टीम के प्रायोजक पप्पू तोदी, रवि द्विवेदी, भरत कचेर और जय कुमार जलुजा रहे। वहीं शहडोल टीम के प्रायोजक शानू छाबड़ा और जानू छाबड़ा रहे। आयोजन समिति के सदस्यों में कैलाश विश्नानी, अनिल सोनी, श्रीनिवास द्विवेदी, अवधेश पाण्डेय (पिंटू), पवन नियर्सेस, जुगुल किशोर मिश्रा, राजीव त्रिपाठी, योगेंद्र सिंह, असलम सम्राट, चिंटू सिंह, सुशील उपाध्याय, आनंद बारी, विक्रम सिंह, गोपाल चौधरी, फूलचंद यादव, असलम सम्राट व अमृतांशु मिश्रा प्रमुख हैं।

Tags