स्टेचर पर तड़पता रहा घायल, SGMH के डाक्टर मना रहे थे जश्न, और फिर घायल व्यक्ति की हो गई मौत
यमलोक में तब्दील हो गया है जिले का संजय गांधी अस्पताल, यमदूत के रूप में तैनात रहता है स्वास्थ्य अमला..
Sun, 21 Apr 2024
रीवा का संजय गांधी अस्पताल, जहाँ लोग यहीं सोच के आते है कि उन्हें अच्छा उपचार मिल जाएगा, उनकी जान बच जाएगी, लेकिन ऐसा बहुत ही कम लोगों के साथ होता है, जो बच गए भगवान उनके साथ है, जो नहीं बचे यू समझ लो कि भगवान उनके साथ नहीं थे,
एक व्यक्ति जिसे कोई बड़े वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गए, उन्हें संजय गांधी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों के द्वारा सही उपचार नहीं मिला और घायल व्यक्ति कि मौत हो गई, शवाल यही कि SGMH के डॉक्टरों कि लापरवाही से कब तक जाती रहेगी मरीजो कि जान..?