कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशीली कफ शीरफ बिक्री करने बाली महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो महिलाये चौपड़ा विछिया तरफ सफेद झोले मे नशीली कफ शीरफ रखकर घूम फिरकर बिक्री कर रही है मुखबिर सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर एक महिला को अभिरक्षा मे लिया गया तथा एक महिला भागने मे सफल रही पकड़ी गई महिला आऱोपी राजकुमारी साकेत पति शंकर साकेत उम्र 50 वर्ष निवासी धोबिया टंकी हरिजन वस्ती के कब्जे से 35 शी.शी नशीली कफ सीरफ ओनेरेक्स कम्पनी की कीमती 5250 रु की जप्त कर धारा 8/21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट की के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपिया को न्यायालय पेश किया गया जहा से केन्द्रीय जेल रीवा मे दाखिल किया गया है। तथा फरार महिला आरोपी की पता तलास हेतु पुलिस टीम लगाई है ।
गिरफ्तार आरोपिया- राजकुमारी साकेत पति शंकर साकेत उम्र 50 वर्ष निवासी धोबिया टंकी हरिजन वस्ती थाना कोतवाली जिला रीवा म.प्र.
जप्त नशीला पदार्थ – ONEREX COUGH SYRUP 35 C.C. कीमत 5250 रु।
सराहनीय भूमिका ।
थाना प्रभारी उप निरी. अरविन्द सिंह राठौर, उप निरी. सुशीला साकेत स.उ.नि महेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर. विनोद तिवारी, प्र.आर. राजकुमार तिवारी, आर. अनिल विश्वकर्मा, आर संजीत यादव, आर सुधीर शुक्ला, आर. राजीव तिवारी, महिला आर. सोनाली गुप्ता सैनिक शिवम पाण्डेय, सैनिक रशीद खान, आर. अभिषेक सिंह, आर दुर्योधन सिंह