MP के छतरपुर में हुई घटना के मुख्य आरोपी को स्थानीय पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाल ही में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लोगों की भीड़ ने स्थानीय पुलिस बल पर पथराव करके बड़ी घटना को अंजाम दिया था इस घटना के सामने आने से स्थानीय लोगों में और स्थानीय प्रशासन में आरोपियों को लेकर काफी ज्यादा आक्रोश था.
 
chhattapur

MP Chhatarpur News: इस पूरी घटना की जानकारी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हुई तो उन्होंने प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया पुलिस ने घटना में शामिल कई आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चलवाया और साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे शहर में उनका जुलूस भी निकाल लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी जिसका नाम शहजाद अली बताया जा रहा है वो घटना वाले दिन से ही फरार था .

स्थानीय प्रशासन ने शहजाद अली की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी रखा था आज मंगलवार के दिन पुलिस को खबर मिली के शहजाद अली सरेंडर करने के लिए कोर्ट जाने वाला है इसके बाद ही पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया दरअसल शहजाद अली पुलिस को कई दिनों से चकमा देकर फरार था लेकिन जब आज पुलिस को उसके ठिकाने की खबर मिली तो पुलिस ने देर ना करते हुए तुरंत ही एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया स्थानीय पुलिस शहजाद अली को गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली लेकर पहुंचे जहां उस के साथ  घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.

 छतरपुर में हुए पथराव कांड में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे इसके साथ ही पूरे शहर में तनाव का माहौल भी पैदा हुआ  लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है और जल्द ही मुख्य आरोपी शहजाद अली को भी सजा दी जाएगी.

Tags