MP में 30 मार्च को फिर बदलेगा मौसम, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बूंदाबांदी, बादल भी छाएंग

 
weather

मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में 30 मार्च से फिर मौसम बदलेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 32 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाएंगे। ऐसा 29 मार्च से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा। हालांकि, अभी एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। जिसका असर छतरपुर, सतना, मैहर और रीवा जिलों में देखने को मिल रहा है। इस कारण दिन के टेम्प्रेचर में मामूली गिरावट भी हुई।

हल्की बारिश और बादल छाने से पहले मंगलवार को कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला। दमोह में सीजन में पहली बार दिन का टेम्प्रेचर 40.2 डिग्री पहुंच गया। वहीं, नर्मदापुरम, रतलाम और धार में तापमान 39 डिग्री के पार रहा।

बड़े शहरों में उज्जैन सबसे गर्म
बड़े शहरों की बात करें तो मंगलवार को उज्जैन सबसे गर्म रहा। यहां पारा 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 37.3 डिग्री, इंदौर में 37.5 डिग्री, ग्वालियर में 36.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 36.2 डिग्री रहा।

इन जिलों में भी रही गर्मी
नौगांव, शिवपुरी, उमरिया और गुना में पारा 37 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं, खजुराहो, शाजापुर, खरगोन, बैतूल, मंडला और खंडवा में टेम्प्रेचर 38 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 32.8 डिग्री रहा।

पानी गिरा तो लगातार 3 महीने बारिश से विदाई
मौसम वैज्ञानिकों ने फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है। 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 जिलों में मौसम बदला रहेगा। बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी। जनवरी में भी यही स्थिति बनी थी।

30 मार्च को इन जिलों में दिखेगा असर
मौसम केंद्र, भोपाल ने अगले 4 दिन का फोरकास्ट जारी किया है। इसमें 30 मार्च को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मौसम बदला होने की संभावना जताई है।

Tags