रीवा के मनगवां नेशनल हाईवे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर पूरी रात 10 घंटे तक लगा रहा जाम, जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने

Rewa MP News: ओवर ब्रिज ठेकेदार की मनमानी डायवर्सन सड़क में बड़े गड्ढे इस मनमानी के खिलाफ नागरिक मंच ने अल्टीमेटम दिया धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। 
 
rewa

Rewa MP News: रीवा के मनगवां के नेशनल हाईवे नंबर 30 में कछुए की चाल से ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है परिणाम स्वरूप इस ओवर ब्रिज निर्माण एजेंसी की मनमानी चलते हर एक दिन लंबा जाम लग रहा है आज शुक्रवार की बीती रात पूरे 10 घंटे तक इस नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के पास जाम की स्थिति बनी रही कई किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ हाईवे में जाम लगा रहा वही मनगवां पुलिस पूरी रात जाम खुलवाने के लिए कड़ी  मशक्कत करती रही एक तरफ पुलिस जाम को बहाल करवा रही थी। 

तो दूसरी तरफ जाम लग जाए बावजूद रात्रि 10:00 बजे से सुबह 8:00 तक जाम की स्थिति बनी रही यहां तक की कई इमरजेंसी एंबुलेंस सहित अन्य वाहन जाम में फंसे रहे बताया जाता है कि मनगवां का ओवर ब्रिज 14 करोड रुपए लागत से बनाए जाने के लिए राम सज्जन शुक्ला का कस्टेशन कंपनी को काम दिया गया है लेकिन इनके द्वारा किए जा रहे काम की गति काफी धीमी है इस काम को 6 महीने में पूरा करना था.

लेकिन उनके द्वारा पूरे डेढ़ साल से अधिक समय हो गए और अभी तक मुश्किल से 25 परसेंट ही काम किया गया है यहां तक की ओवरब्रिज के दोनों साइड बनाए गए डायवर्सन सड़क के भी मेंटेनेंस नहीं किया जा रहे हैं इन सड़कों पर बड़े गड्ढे हैं. सड़क के दोनों ओर मापदंड से हटकर नाले के घटिया निर्माण किए गए हैं जो भी टूट गए हैं और उस नाले में दुर्घटनाएं हो रही है सड़क जाम होने का पूरा कारण ओवरब्रिज ही है। बनाए जा रहे  ओवरब्रिज से यहां पर लोगों का जीना भी मुश्किल हो गया है सड़क के दोनों और रहवासियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एक तरफ इन्हें सड़क की दुर्घटनाएं सता रही है तो दूसरी तरह उड़ रहे धूल डस्ट के गुब्बारे लोगों के घरों एवं दुकानों में घुस रही है बावजूद ऐसी स्थिति में ओवरब्रिज के ठेकेदार पर प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले पा रहा है यहां तक कि रीवा के सत्ता दल के बड़े नेताओं का इस ठेकेदार पर संरक्षण है. इसीलिए अधिकारियों के द्वारा भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है जिस तरह से ओवरब्रिज के ठेकेदार के द्वारा तांडव मचा कर रखा गया है।  नेशनल हाईवे सड़क को प्रभावित किया जा रहा है जिसके कारण जाम में फंसने से इस हाइवे से गुजरने वाले इमरजेंसी मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनकी जान इस ओवर की जाम में जा रही है.

वही इस तरह की चल रही मनमानी के खिलाफ अब यहां के लोगों ने कमर कस लिया है नागरिक मंच के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर गुप्ता लल्लू नेता ने ओवरब्रिज के इस मरमानी निर्माण को लेकर अनशन करने की तैयारी कर ली है. यहां तक की मनगवां बंद करने का ऐलान जल्दी किया जाएगा मसलन सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण है तो दूसरी तरफ यहां के प्रशासनिक अधिकारी भी इस ठेकेदार के आगे झुकते दिख रहे हैं नागरिक मंच के संयोजक ने कहा है कि पहले ओवर ब्रिज के ठेकेदार के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी इसके बाद अनशन प्रदर्शन का क्रम जारी किया जाएगा

Tags