MP की ब्यूरोकेसी में होगा बड़ा फेरबदल
सीएम डॉक्टर मोहन यादव बदलाव की तैयारी में।
Fri, 7 Jun 2024

मुख्य सचिव वीरा राणा के एक्सटेंशन से पहले मिलेगा नया सीएस।
डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल भी 2 मार्च को हुआ पूरा।
मुख्य सचिव के प्रमुख दावेदारों में डॉक्टर राजेश राजौरा, मोहमद सुलेमान और एसएन मिश्रा के नाम।
केंद्र में पदस्थ अनुराग जैन का नाम भी प्रमुख।
मंत्रालय में लंबे समय से पदस्थ विभागाध्यक्ष भी हटेंगे।