एमपी में 28000 पदों पर होगी भर्ती, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

MP Government Bharti 2024: मध्य प्रदेश में जल्द ही 28000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मोहन यादव सरकार ने नियुक्तियों में तेजी को लेकर आदेश जारी कर दिया है।

 
CM MOHAN

MP Government Bharti 2024: मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर है। मोहन सरकार की तरफ से जल्द ही 28 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा रुके हुए सभी परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाएं।

बता दें कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री ने भोपाल के रविंद्र भवन में करीब 650 प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। यह युवा वर्ष 2019 और 2020 की एमपीपीएससी द्वारा चयनित हुए थे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए अक्टूबर महीने में आचार संहिता लग गई थी।

इसके बाद प्रदेश में प्रवेश परीक्षा परीक्षा के परिणाम और नियुक्ति संबंधी सभी काम टाल गए थे। लेकिन अब मध्य प्रदेश की नई सरकार को गठित हुए सवा महीने से अधिक हो चुके हैं। ऐसे में अब चयन की प्रक्रिया जोर पकड़ने वाली है। इसके साथ ही सरकार निजी क्षेत्र में भी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन भी करेगी। सरकार ने वर्ष 2024-25 में रोजगार के मेले के माध्यम से 9 हजार ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में पटवारी पद के लिए भर्ती हुई थी। करीब 9 हजार पटवारी का चयन भी हुआ है, लेकिन एन वक्त पर इस परीक्षा में पेपर लीक होने और घोटाला होने की खबरें आई। इसके बाद सरकार ने रिटायर्ड जज की नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित कर दी थी। यही कारण है कि 9 हजार पटवारी अभी भी नियुक्ति का रहा देख रहे हैं। जबकि इस मामले में अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Tags