SHAHDOL में चोरों के हौसले बुलंद: न्यायालय में घुसकर फेरा हाथ, न्यायाधीश के चेंबर से सरकारी लैपटॉप लेकर फरार

Shahdol MP News: अपराध दर्ज कर पुलिस जुटी जांच में। 

 
rrr

Shahdol MP News: शहडोल जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बेहद बुलंदी पर हैं। जिला मुख्यालय में लगातार चोरी के मामले बढ़ते क्रम में हैं और दूसरी ओर पुलिस है कि, उनके हत्थे चोर आ नहीं पा रहे। जब मुख्यालय के ऐसे हालात हों, तो दूर दराज थाना क्षेत्रों का हाल भी स्वयं सहज भाव से समझा जा सकता है। बहरहाल, चोरी का ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है।

जहां क्षेत्र अंतर्गत स्थापित जिला न्यायालय के अंदर घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेधड़क बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है। हालांकि, यह मामला अपने आप में पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जिला सत्र न्यायायल में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश (वरिष्ठ खण्ड) के चेंबर में रखा शासकीय लैपटॉप की चोरी हुआ है। 

शिकायत में न्यायाधीश ने बताया कि, वह सुबह न्यायालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपने चेंबर में लैपटॉप रख दिया। इसके बाद ट्रेनिंग में चले गए। शाम करीब 6.30 बजे जब उन्होंने ऑफिस से घर लौटते वक्त बैग को देखा, तो लैपटॉप गायब था। कहीं न कहीं इस घटना से न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह उठ खड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि, पुलिस की लापरवाही के परिणामस्वरूप लगातार शहर में चोरी की वारदातें हो रहीं हैं।

अब तो हद ही पार हो गई है... न्यायालय जैसी सुरक्षित स्थान पर भी चोर बाज नहीं आए और यहां भी हाथ फेर आसानी से फरार हो गए? न्यायालय में हुई इस चोरी ने न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मी के साथ-साथ अधिकारी हैरान रह गए हैं।‌ वहीं पुलिस का कहना है कि, मामले पर जल्द से जल्द लैपटॉप का पता कर चोर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags