MP के हजारो प्राइवेट स्कूल संचालक हो जाएं सावधान, नहीं तो..!

MP Private School News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्राइवेट स्कूल संचालको एवं अभिभावकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह (Minister Uday Pratap Singh) ने सख्त निर्देश दिए हैं।
 
MP School Bag Policy
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्कूल बैग नीति का पालन सभी सरकारी एवं प्रायवेट स्कूलों में सख्ती से हो। उन्होंने इसके लिये अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग रखे जाने के भी निर्देश दिये।

MP Private School News, MP School Bag Policy 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्राइवेट स्कूल संचालको एवं अभिभावकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह (Minister Uday Pratap Singh) ने सख्त निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्कूल बैग नीति का पालन सभी सरकारी एवं प्रायवेट स्कूलों में सख्ती से हो। उन्होंने इसके लिये अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग रखे जाने के भी निर्देश दिये।

जनसम्पर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एमपी स्कूल शिक्षा मंत्री (MP School Education Minister) ने बैठक में कहा कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभागीय अमले ने माह में स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किन-किन तारीखों में और कहाँ किया इसकी जानकारी भी जन-प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाये। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह  नरसिंहपुर में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

इस बैठक के दौरान मंत्री ने समग्र शिक्षा पोर्टल पर वर्ष 2023-24 और 2024-25 में छात्रों की मैपिंग जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पिछले वर्षों में जिले के कक्षा 8वीं तक के निजी स्कूलों को दी गई मान्यता की मापदण्डों के गहन निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये।

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के उच्च पद प्रभार काउंसलिंग का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के डोभी और करेली में सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण का कार्य नियत समय में अनिवार्य रूप से कराया जाए। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने जिले में ऐसे सरकारी जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों को चिन्हित कर डिस्मेंटल करने और उनकी वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।

Tags