सिरमौर के गुहिया गांव मे आगजनी से तीन हरिजन परिवार की गृहस्थी जल कर खाक

सिरमौर में मौके पर एसडीएम आरके सिन्हा पहुचे तत्काल पहुचाई राहत सुविधा। 
 
रेवा

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के गुहिया गांव में तीन साकेत परिवारो के घर में  अचानक आग लग गई है आग लगने से पूरे घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है वहीं कच्चा खपरैल बना घर भी आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है घर में रखे खाद्यान्न व घरेलू समान जल कर खाक हो गया है वहीं पास के खेत में भी  आगजनी का प्रभाव पड़ा है लेकिन खेत में लगी आग पर फसल काफी कम रही जिससे कम ही नुकसान हुआ है गांव के लोगों से सहयोग से आग को बुझाया गया है। 

लेकिन जब तक घर व घर मे रखी पूरी गृहस्थी जल कर चौपट हो गई थी वही इस घटना की सूचना सिरमौर पुलिस को दी गई है मौके में सिरमौर राजस्व अनुभाग के एसडीएम आरके सिन्हा राजस्व टीम के साथ पहुंचे हैं जहां प्रभावित परिवारो से मुलाकात कर हर संभव मदद पहुंचाने को कहा हैं मौके मे  तीन परिवारों के लिए तत्काल राहत सुविधा पहुंचाई है एक-एक कुंटल तीनों परिवार को गेहूं की उपलब्धता तत्काल कराई है.

वहीं एसडीएम आरके सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरबीसी के तहत राहत के लिए प्रस्ताव बनाकर  कलेक्टर के पास भेजा गया है जल्द ही पीढित तीनो परिवार को राहत राशि दे दी जाए गी।

Tags