Toyota ने Fortuner समेत इन तीन मॉडल की सप्लाई पर लगाई रोक; कार खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये अपडेट

Toyota Kirloskar India Stop Supply of Fortuner: कंपनी ने बताया कि अस्थायी रूप से इन तीनों मॉडल की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है. इन तीनों मॉडल के डीजल इंजन में कुछ खामी पाई गई है, जिसकी वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है.

 
RRR

Toyota Kirloskar India Stop Supply of Fortuner: व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर अपनी कुछ गाड़ियों की सप्लाई रोक रही है. कंपनी ने हाल ही में एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Toyota Innova Crysta, Toyota Fortuner और Toyota Hilux की सप्लाई अगले कुछ समय तक बंद रहेगी. कंपनी ने बताया कि अस्थायी रूप से इन तीनों मॉडल की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है. इन तीनों मॉडल के डीजल इंजन में कुछ खामी पाई गई है, जिसकी वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है. कंपनी अगले कुछ समय तक इन तीनों मॉडल की सप्लाई नहीं करेगी तो ऐसे में अगर आप इन तीनों मॉडल में से किसी कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये अपडेट जरूर पढ़ लेना चाहिए. 

डीजल इंजन में मिली अनियमितताएं

वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने डीजल इंजन के प्रमाणन परीक्षण में ‘अनियमितताएं’ पाए जाने के बाद देश में अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोक दी है. 

टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन (टीएमसी) से संबद्ध कंपनी टोयोटा इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने एक दिन पहले कहा था कि डीजल इंजन वाले तीन मॉडल के हॉर्स पावर आउटपुट संबंधी परीक्षणों में अनियमितताएं पाई गई हैं. भारत के मामले में इस इंजन का इस्तेमाल इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स मॉडल में किया जाता है. 

अस्थायी तौर पर रोकी जा रही सप्लाई

वैश्विक स्तर पर 10 मॉडल इन इंजनों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें जापान के छह मॉडल भी शामिल हैं. इस बारे में संपर्क किए जाने पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के प्रवक्ता ने कहा कि अनियमितताएं इंजन के पावर और टॉर्क से संबंधित हैं लेकिन हॉर्सपावर, टॉर्क या इंजन से संबंधित अन्य मामलों में बढ़ा-चढ़ाकर कोई दावा नहीं किया गया है. 

कंपनी ने ग्राहकों से मांगी माफी

कंपनी ने कहा कि डीलरों तक पहले ही भेजी जा चुकी लेकिन अभी तक ग्राहकों को वितरित नहीं की गई कारों के बारे में स्थिति से ग्राहकों को अवगत करा दिया जाएगा. टीकेएम ने कहा, ‘‘हम अपने मौजूदा ग्राहकों से यह कहना चाहेंगे कि उनके वाहन इन अनियमितताओं से अप्रभावित हैं क्योंकि हॉर्सपावर, टॉर्क या इंजन संबंधी अन्य पहलुओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे उनके वाहनों के उत्सर्जन या सुरक्षा से भी कोई समझौता नहीं हुआ है. इसके साथ ही कंपनी ने इस अनियमितता के कारण अपने ग्राहकों एवं अन्य हितधारकों को होने वाली असुविधा और चिंता के लिए माफी मांगी है.

Tags