Nexon, Sonet को कड़ी टक्कर देने आ रही है Toyota की सबसे छोटी एसयूवी, 15 सेकंड का टीज़र आया सामने

Toyota Taisor Official Debut: कंपनी ने अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म पर एक टीज़र वीडियो को जारी किया है. कंपनी ने 15 सेकंड का टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें कार के एक्सटीरियर की कुछ झलक देखने को मिल रही है.

 
Toyota Urban Cruiser Taisor, Toyota Urban Cruiser Taisor teaser, Toyota Urban Cruiser Taisor Price, Toyota Urban Cruiser Taisor Launch, Toyota Urban Cruiser Taisor Launch date, Toyota Urban Cruiser Taisor, Toyota Taisor, Toyota Taisor Launch Date, Toyota Taisor features, टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर, टोयोटा टैसर, टोयोटा टैसर लॉन्च डेटnew cars launches in april 2024, toyota taisor launch date, tata altroz racer, mahindra xuv300 facelift, skoda superb, new maruti suzuki swift, upcoming car launch in april 2024, नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट,Toyota, Toyota Kirloskar Motors, auto news, auto news in hindi,

Toyota Taisor Official Debut: इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स, मारुति, ह्युंदै समेत दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए टोयोटा एक नया प्रोडक्ट लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म पर एक टीज़र वीडियो को जारी किया है. कंपनी ने 15 सेकंड का टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें कार के एक्सटीरियर की कुछ झलक देखने को मिल रही है. कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) सेगमेंट में एक नया प्रोडक्ट लेकर आ रही है. 3 अप्रैल को Toyota Taisor से पर्दा उठेगा और ये कार मार्केट में सीधे तौर पर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मौजूद कई कार के साथ सीधा मुकाबला करेगी. 

कंपनी ने X पर किया शेयर

टोयोटा इंडिया ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक टीज़र वीडियो शेयर किया है. कंपनी ने 15 सेकंड का टीज़र वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गाड़ी के एक्सटीरियर की हल्की सी झलक देखने को मिल सकती है. 3 अप्रैल को कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी और इस दौरान इसकी कीमत से भी पर्दा उठेगा.

ये कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होने वाली है. कंपनी की इस नई गाड़ी में मारुति फ्रॉन्कस जैसे ही फीचर्स मिलेंगे. डिजाइन की बात करें तो Toyota Urban Cruiser Taisor में मारुति फ्रॉन्क्स जैसा ही बॉडी पैनल मिल सकता है.

कंपनी अपने नए प्रोडक्ट में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है. इसमें फ्रंट ग्रिल फॉन्क्स के मुकाबले थोड़ा अलग हो सकता है. इसके अलावा नई कार में अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर बंपर में भी नया डिजाइन देखने को मिल सकता है. डिजाइन की बात करें तो कार में रूफ रेल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स मिल सकती हैं. टीज़र में कंपनी ने इंटीरियर की कोई झलक नहीं दिखाई है. 

Toyota Taisor में इंजन

ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में फ्रॉन्क्स की तरह ही एंट्री लेवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसके अलावा 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन वेरिएंट को भी बाद में लाया जा सकता है. इसके अलावा 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है. 

मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला कई गाड़ियों से होगा. इसमें Tata Nexon, Maruti Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300 समेत निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर के साथ हो सकता है. 

Tags