MP के सागर में दर्दनाक हादसा, छत से कूदी 14 साल की लड़की की मौत, मां और भाई घायल
Madhya Pradesh News: सागर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान में आग लगने के बाद घबरा कर एक मां अपने दो बच्चों के साथ छत से कूंद गई और इस घटना में 14 साल की बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सागर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरा वार्ड की बतेसा वाली गली की है. यहां रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के स्वयंसेवक अशोक भाई अपने परिवार के साथ आराम से सो रहे थे. देर रात अचानक उनके घर मे आग लग गई. आसपास के लोगों ने जब घर से धुआं निकलते देखा तो शोर मचाया तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.
हादसे के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर था और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे थे. इसी बीच अशोक भाई की बेटी अमृता घबरा गई और वो अपने बेटे विधान और बेटी एंजिल जैन को लेकर छत से कूद गई. जान बचाने के लिए छत से कुंदी अमृता को शायद ये याद नहीं रहा कि उसका ये कदम जानलेवा को सकता है और हुआ यही उनकी 14 साल की बेटी एंजिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अमृता और उनका बेटा विधान गंभीर रूप से घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद दोनों घायलों को सागर के बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घर में लगी आग के बाद पूरा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. स्वयंसेवक के घर आई दोहरी विपत्ति ने जहां घर गृहस्थी जलाकर खाक कर दी वहीं एक मासूम की जिंदगी चली गई और दो जिंदगियां अब भी संघर्ष कर रही हैं. इस घटनाक्रम के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. इस मामले में पुलिस घर में लगी आग की जांच के साथ मासूम और उसकी मां भाई के साथ हुई घटना की जांच कर रही है.
कपड़े की दुकान में भी लगी आग
इधर, छिन्दवाड़ा में देर रात एक कपड़े की दुकान से धुंआ उठता देख हड़कंप मच गया. बीच बजारा और पास में पेट्रोल पंप होने के चले बड़े हादसे के डर से तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंचा. शहर के फव्वारा चौक में एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई. आग से दुकान में रखे कपड़े जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. आग से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.