आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण संपन्न: 85+ एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को मिलेगी होम वोंटिग सुविधा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश


शहडोल आगामी दिनों में होने जा रहे लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
shahdol

Shahdol MP News: शहडोल में कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण में निर्वाचन से जुड़े संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि, लोकसभा निर्वाचन के लिए होम वोंटिग कराने के पात्र मतदाताओं को अभी से चिन्हित करें।

उन्होंने कहा कि, ऐसे सभी पात्र लोगों की जानकारी एकत्रित करें। ताकि, समय पर प्रपत्र भरवाया जा सकें। होमवोटिंग की सुविधा 85 वर्षीय या इससे अधिक उम्र एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को दी जाएगी। प्रशिक्षण में बताया गया कि, पोस्टल बैलट के साथ-साथ ईडीसी का भी उपयोग किया जाएगा, साथ ही डाक मतपत्र के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एंटोनियो एक्का, अर्चना मिश्रा, निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags