रीवा जबलपुर की यात्रा होगी आसान चार घंटे में पहुंचाएगी सूत्र सेवा की ऐसी डीलक्स बसें

रीवा बहु प्रतीक्षित सूत्र सेवा की चार बसें रीवा जबलपुर के लिए आ चुकी है। 
 
rewa

Rewa MP News: सूत्र सेवा बस में 23 बेसो का संचालन किया जाना था, जिसमें से 19 वसो का संचालन पूर्व से किया जा रहा था रीवा से जबलपुर की 4: बसो का संचालन अभी अधूरा था।  जो चार वसो को लाने के बाद तिवारी कोच का टेंडर पूरा हो गया अभी रीवा सतना रीवा से पन्ना छतरपुर संचालित बसों में यात्रियों को बड़ी सुगमिता पूर्वक यात्रा  कराया जाता है साथ ही समय का विशेष ध्यान रखा जाता है। 

जिससे यात्रियों की 1 नंबर प्रसंद सूत्र सेवा बन गई है विगत काल के करोना और आयशर कंपनी के द्वारा की चीटिंग के कारण तिवारी कोच का टेंडर जो 2020 में पूरा हो जाना था। अभी 2024 में आकर पूरा हुआ वर्ष 2018 में सूत्र सेवा संचालन के लिए तिवारी कोच को 23 वसो का टेंडर प्राप्त हुआ था. जिसमें से 11 वस शहर में 6 बस रीवा सतना 2 बस रीवा छतरपुर और 4 बस रीवा जबलपुर चलानी थी। जो अब प्रशासन की हरी झंडी  मिलने के बाद संचालित हो जाएगी।

Tags