इंदौर में डिजिटल अरेस्टिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Indore News: आरोपियों ने पिछले दिनों महिला फरियादिया के साथ 01 करोड़ 60 लाख रू ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया था, ठग गैंग, कॉल पर स्वयं को पुलिस / CBI / RBI अधिकारी बताकर महिला के साथ ठगी की थी।

 
digital

Indore Crime News : प्रदेश में इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के नाम पर आमजन से ठगी की जा रही है वहीं पुलिस ऐसे ठगों पर कार्रवाई भी कर रहा है ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है जहाँ क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुजरात से 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पिछले दिनों महिला फरियादिया के साथ 01 करोड़ 60 लाख रू ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया था, ठग गैंग, कॉल पर स्वयं को पुलिस / CBI / RBI अधिकारी बताकर महिला के साथ ठगी की थी।

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को NCRP पोर्टल पर महिला इंदौर निवासी ने शिकायत की थी कि उन्हें अज्ञात ठग गैंग के द्वारा स्काइप और व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अलग-अलग शासकीय विभाग (CBI, RBI, पुलिस का अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल जाने का डर बताकर, फरियादी की निजी और बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर बैंक अकाउंट, FD, शेयर्स आदि के रुपयों की जांच करने के नाम से ऑनलाइन एक करोड़ 60 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा पूर्व में ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है वही क्राइम ब्रांच ने ठगी के दो आरोपी विवेक रंजन और अल्ताफ कुरैशी को गुजरात से गिरफ्तार कर अन्य साथियों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।