MP के दो शहरों को मिलेगी बड़ी सौगात! CM भोपाल में फेज-2 का किया भूमिपूजन

दो और शहरों को मिलेगी मेट्रो
मेट्रो का भूमिपूजन कर सीए ने कहा कि मेट्रो से पेट्रोल डीजल का भार कम हो जाएगा. जबलपुर और ग्वालियर को भी आने वाले समय में मेट्रो की सौगात मिलेगी.
पटवारियों की होगी नियुक्ति
सीएम मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पटवारियों की नियुक्ति को लेकर सरकार काम कर रही है. यदि गड़बड़ी होगी तो कार्रवाई भी कर रहे हैं. यह बीजेपी की सरकार है. अफसरों को भी नहीं छोड़ेंगे. बच्चों ने मेहनत करके परीक्षा पास की तो उन्हें नियुक्ति मिलेगी. उन्हें बेरोजगार थोड़े ही रहने देंगे. यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो जांच कराएंगे लेकिन अन्याय नहीं होने देंगे.
जानिए भोपाल मेट्रो फेज-2
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन सुभाष नगर से करौंद तक 8.7 किलोमीटर की होगी. इसकी लागत 1540 करोड रुपये के करीब है. इसमें आठ मेट्रो स्टेशन भी हैं. जबकि, 3.39 किलोमीटर रूट अंडरग्राउंड है जिसमें 2 मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे. कुल 6 स्टेशन एविलेटेड और 2 अंडरग्राउंड रहेंगे.
फेस-1
650 करोड़ में 6 स्टेशन बनेंगे. इसमें सुभाष नगर डिपो से करोद तक के रूट में कुल 5.38 किलोमीटर हिस्से में 6 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. पुल बोगदा, ऐशबाग, सिंधी कॉलोनी, डीआईजी बंगला, कृषि उपज मंडी, करोंद स्टेशनों के नाम होंगे.
फेस-2
इसमें कुल 3.39 किलोमीटर रूट अंडरग्राउंड होगा. जिसकी लागत 890 करोड़ रुपए होगी. इसमें दो मेट्रो स्टेशन नादरा बस स्टैंड और भोपाल रेलवे स्टेशन शामिल होंगे. 3 साल में काम पूरा करने का टारगेट है.