रीवा जिले के मनगवां थाना में पदस्थ दो आरक्षको पर लगे टीआई के नाम पर वसूली के आरोप

एनडीपीएस के मामले में फंसने का दबाव बनाकर एक व्यक्ति से दो आरक्षकों ने 50 हजार की डिमांड की पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है.
 
Rewa

मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है एनडीपीएस एक्ट के झूठे मामले में फसाने का डर दिखाकर मनगवां थाना के दो आरक्षकों पर 50 हजार की ठगी का आरोप पीड़ित ने लगाया है पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में हिमांशु तिवारी निवासी मढ़ी कला ने बताया कि बीते दिनों उनकी स्कूटी को दो आरक्षकों ने चेक किया और इसके बाद उन्होंने थाना ले गए और नशीली दवा एवं गांजा के मामले में उन्हें डर दिखाकर ठगी की गई जबकि स्कूटी में कुछ भी नहीं मिला था और ना ही उसके द्वारा अवैध नशे का कोई काम किया जाता है फरियादी हिमांशु तिवारी ने बताया कि गुरुवार को करीब 11:00 बजे मनगवां बस्ती मोड़ के पास आरक्षक अर्पित सिंह वह अवधराज सिंह ने उन्हें रोका साथ ही स्कूटी सहित उनकी तलाशी ली इसके बाद फोन से बात की और कहा कि 10 सीसी नशीली कफ सिरप में उसे फंसा देंगे इसके बाद उसे थाना ले गए जहां दो नग मोबाइल सोने की अंगूठी 4 हजार नगद ले लिए गए बताया गया कि उक्त आरक्षकों ने उससे 1 लाख की डिमांड की जिसके बाद 151 की कार्रवाई कर उसे छोड़ा गया पीड़ित का कहना था कि वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है वहीं पुलिस आरक्षकों ने कहा हो अवैध नशे के कारोबार में लिप्त है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags