जबलपुर और कटनी में आइपीएल खिलाने वाला दो मास्टर माइंड सटोरिया पकड़े

आइपीएल किक्रेट में सट्टा जमकर खेला जा रहा है। सटोरिए अपने गुर्गो को सक्रिय कर चुके हैं
 
Ipl


मामले में समान पुलिस ने कटनी व जबलपुर से दो मास्टर माइंड को पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ के लिये न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड ली गई है। जिसमें बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
आरोपियों की गिरफ्तारी गत माह समान थाना में दर्ज किये गये एक मामले में की गई है।पुलिस ने बताया कि 5 अप्रैल 2024 को मुखबिर की सूचना पर पद्मधर कॉलोनी निवासी शातिर सटोरिया अमित आहूजा उर्फ छम्मन पुत्र गोपालदास आहुजा को गिरफ्तार किया था। घर की तलाशी के दौरान उसके पास से कई बैंकों की चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप एवं कॉलिंग पेटी समेत 1 करोड़ 29 लाख रुपये कैश बरामद किया था। पूछताछ के दौरान सटोरिया छम्मन ने बताया था कि उसे कटनी निवासी दिलीप सिंधी एवं जबलपुर निवासी
राज सिंधी द्वारा ऑन लाइन सट्टा खिलाने की लिंक उपलब्ध कराई गई थी। लिहाजा पुलिस ने उक्त दोनों को मामले में आरोपी बनाया था। उनके खिलाफ भी धारा 419, 420 समेत 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। जिनकी तलाश की जा रही थी। बीती रात समान थाना की पुलिस टीम कटनी व जबलपुर में दबिश दिया, जहां से मास्टरमाइंड राज उर्फ राजेश परवानी पुत्र गोविंद राम परवानी 38 व निवासी डुपलेक्स नंबर 03 गोरखपुर जबलपुर एवं दिलीप मेधानी पुत्र जिन अशोक मेघानी 47 वर्ष निवासी जय हुई प्रकाश वार्ड नईबस्ती कटनी को न्या गिरफ्तार कर लिया है।

*पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं आरोपी*

समान पुलिस ने बताया कि कटनी व जबलपुर से पकड़े गये दोनों आरोपियों पर पूर्व से भी मामला दर्ज हैं। जिसमें राज परवानी के ऊपर जबलपुर के गोरखपुर और लाईगंज थाना में गैंबलिंग एक्ट एवं आरोपी दिलीप सिंधी के ऊपर कटनी के कोतवाली थाना में गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। जिसमें दोनों की जमानत हो चुकी है।

*बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा*

पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को जिला न्यायालय में पेश किया है। जहां से पूछताछ के लिये तीन दिन की पुलिस रिमांड ली गई गई है। सूत्रों ने दावा किया है कि आरोपियों से पूछताछ में एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा। जिसमें कुछ स्थानीय और कुछ लोग दूसरे जिलों के भी शामिल हैं। *पूछताछ में जिनके नाम सामने आयेंगे, उनकी धर पकड़ की जायेगी।*

Tags