UMARIA: एसडीएम की गुंडागर्दी मामले में मुख्यमंत्री के निलंबन आदेश का वरिष्ठ नेता ने किया स्वागत, मांग- सतत निगरानी करवा सख्त संपूर्ण दोषियों को दिलाएं दंड
शहडोल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के एसडीएम बांधवगढ़ की गुंडागर्दी मामले में जारी निलंबन के आदेश का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने कहा है कि, पता नहीं क्यों कानून के लागू करने और पालन कराने वाले ही कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। यह गंभीर समस्या बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि, लगभग प्रति सप्ताह ही कोई न कोई इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है।
आम जनता के साथ यह लोग जानवर जैसा व्यवहार करने में आमदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि, उमरिया जिले के बांधवगढ़ में पदस्थ अधिकारियों ने जिस ढंग से पिटाई की है। उससे उन युवकों की जान भी जा सकती थी। ऐसे में अपराधिक प्रकरण पर सुसंगत धाराएं लगाकर कठोर दंड दिलाई जाए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग भी कि, वह इस प्रकरण पर सतत निगरानी करवा कर सख्त कार्रवाई कर संपूर्ण दोषी जनों को दंड दिलाएं।