एमपी के उमरिया में तेंदुए के शिकार में आखिरकार पकड़े गए 4 आरोपी, जी आई तार के माध्यम से किया गया था शिकार
Mon, 16 Jan 2023
शुक्रवार को किया गया था शिकार
बताया गया है कि शुक्रवार को वन परीक्षेत्र चंदिया के पूंछी गांव के कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए का शव मिला जिसके बाद मौके पर डॉग स्कॉट और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम हुआ और तेंदुए की छांव में करंट से जलने के निशान मिली जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी।
जी आई तार के माध्यम से हुआ था शिकार
जांच के बाद वन विभाग ने चार आरोपी मोती लाल कोल सौखी लाल कोल बिताली कोल घिसला कोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वन परीक्षेत्र अधिकारी रवि पांडे ने बताया कि जांच में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अभी जांच चल रही है खेत से खूंटी और जी आई तार को जप्त किया गया है