सुरक्षा पर सवाल! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 दिनों के अंदर 4 तेंदुओं की गई जान

 

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पनपथा वन परिक्षेत्र में दिनांक 30 ,11, 2022 को दोपहर 11:30 बजे वन परिक्षेत्र पनपता बफर के बीट करौंदिया कक्ष क्रमांक पीएफ 609 से लगे राजस्व की क्षेत्र कि सीमा के पास नाला में गश्ती के दौरान देव शरण सिंह वनरक्षक बीट गार्ड करौंदिया द्वारा एक नर तेंदुआ उम्र लगभग 7-8 माह को मृत अवस्था में देखा गया।

जिसकी सूचना वनरक्षक द्वारा तत्काल मौके से वरिष्ठ अधिकारियों की दी गई तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारीगण तुरंत मौके पर पहुंचे घटना दिनांक 29, 11: 2022 की रात्रि का होना प्रतीत होता है। मौके में मृत तेंदुए के गले एवं शरीर के अन्य हिस्सों में बाघ के दांतो के निशान देखे गए डॉग स्क्वायड एवं वन अमले परिक्षेत्र पनपथा बफर परिक्षेत्र पतौर कोर पशु चिकित्सक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर संयुक्त टीम द्वारा घटना के चारों ओर 500 मीटर की दूरी तक सर्चिंग की गई।

सर्चिंग के दौरान पाया गया घटनास्थल के आसपास एवं 200 मीटर की दूरी पर एक ग्रामीण क्षेत्र में बाघ के पगमार्क पाए गए हैं मौका स्थल निरीक्षण एवं शव का प्रथम दृष्टया निरीक्षण करने पर यह प्रतीत होता है कि उपरोक्त नर तेंदुआ शावक को बाघ द्वारा मरा गया है शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


Tags