उमरिया के नए कलेक्टर एक्शन में, राजस्व सेवा अभियान के तहत 484 आवेदनों का करवाया निराकरण
नवागत कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी के द्वारा राजस्व अधिकारीयों को विभाग के मुख्य कार्य नामांतरण बटवारा सीमांकन को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में तहसील करकेली में राजस्व सेवा अभियान के तहत 484 आवेदनों का निराकरण किया गया। तहसीलदार करकेली आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्व सेवा अभियान में अक्टूबर माह में 267 आवेदनों का निपटारा किया गया था जबकि नवंबर माह में लक्ष्य को बढ़ाकर 484 आवेदनों को निपटाया गया है। जिसमे -
144 फौती नामांतरण
16 बटवारा
20 सीमांकन
105 नक्शा तरमीम
131 जाति प्रमाण पत्र जाँच प्रतिवेदन
35 सी एम हेल्पलाइन
16 जनसुनवाई
11 गरीबी रेखा आवेदन
06 अन्य विविध मद के आवेदन
कुल 484 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एस डी एम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल के मार्गदर्शन में 2415 खसरा प्रविष्टि का परिमार्जन तथा नक्शा संशोधन पंजी में 1036 बटा नंबरो का प्रमाणिकरण किया गया है। तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी माह में भी अभियान मोड में इसी प्रकार सतत रूप से आवेदनों के निराकरण किये जायेंगे।