Bandhavgarh Tiger Reserve: कान्हा से 8 बारहसिंघा बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के लिए हुए रवाना, अब बाघों के साथ बारहसिंघा भी आएंगे बाधवगढ़ में नजर

 
Bandhavgarh Tiger Reserve: कान्हा से 8 बारहसिंघा बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के लिए हुए रवाना, अब बाघों के साथ बारहसिंघा भी आएंगे बाधवगढ़ में नजर

Bandhavgarh Tiger Reserve: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लेकिन बाघो के अलावा यहां और भी जानवर है लेकिन बारहसिंघा की यहां कमी थी। इसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक रणनीतिक बैठक की थी और यहां बारहसिंघा लाने की कवायद तेज कर दी थी।

जिस पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग के अमले के द्वारा कान्हा नेशनल टाइगर रिजर्व क्षेत्र से 8 बारहसिंघा को उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। जहा आज सभी 8 बारहसिंघा वन्य प्राणियों के लिए पार्क अमले ने विचरण एवं भोजन के लिए उनके अनुरूप बाड़े की व्यवस्था है।

ये सभी बारहसिंघा शुक्रवार को शाम 5 बजे तक बांधवगढ पहुंच सकते है। पार्क अमला एवं वन्य प्राणी प्रेमी बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के जंगलों में इस खास मेहमान के आने की उत्सुकता लंबे समय से कर रहे थे।

Tags