उमरिया में बल्कर और मारुति सुजुकी की हुई जोरदार भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

 
उमरिया में बल्कर और मारुति सुजुकी की हुई जोरदार भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

उमरिया जिले में हादसे का एक व्यक्ति शिकार हो गया है तो वहीं कुछ अन्य व्यक्तियों को भी चोट आई है। जो कि तेज रफ्तार बल्कर ने मारुति सुजुकी वाहन को ठोकर मार दी जिसकी वजह से वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह घटना NH43 पाली शहडोल मार्ग पर बरहई ग्राम की बताई जा रही है जहां मारुति सुजुकी की ब्रेजा और बल्कर में हुई जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

वही बल्कर के द्वारा ठोकर मारने के बाद बल्कर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है जबकि ब्रेजा के ड्राइवर एवं सहयात्री को 108 की मदद से पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के दब जाने के कारण रोड में ऐसा गड्ढा हो गया है जो दूर से दिखाई नहीं देता और दुर्घटना की वजह यही है। इसके पहले भी इस जगह पर कई गाड़ियां अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं।

वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पाली शहडोल मार्ग पर तीन चार जगह इसी तरह से रोड दबी हुई है इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है और यहां पर ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सूचक बोर्ड भी नहीं लगा है कि यहां चालक सावधानी से चले आज की इस दुर्घटना में कार चालक कैसे बचे हैं यह बहुत ताज्जुब की बात है।

Tags