एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पेड़ पर चढ़ा शावक,पर्यटक देख हुए रोमांचित, धमोखर बफर मे दिखाई दिया नजारा
Wed, 11 Jan 2023
जिसको देखकर पर्यटक रोमांचित हो गये। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर जोन में एक शावक पेड़ पर चढ़कर अठखेलियां कर रहा था।और पर्यटकों को देख पेड़ से नीचे उतर आया आया।बाघ का पेड़ पर चढ़ते और उतरते देख पर्यटकों ने वीडियो बना लिया और पर्यटकों ने इस नजारे को देख उत्साहित हो गये।
पेड़ पर बाघ का वीडियो बहुत कम दिखाई देता है..
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में धमोखर बफर में बफर वाली बाघिन का शावक का वीडियो सामने आया।बफर बाली बाघिन और शावक धमोखर बफर में टैरिटरी बना रखी है।और पर्यटकों को बफर में दिखाई देंती है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में यह अद्भुत नजारा बहुत ही कम दिखाई देते हैं।जब बाघ पेड़ पर चढ़े हुए दिखाई देते हैं।