एमपी के उमरिया जिले में आज फिर से डाटी फीमेल दिखी सड़क पर खूब हुआ मनोरंजन देखें पूरी खबर

 

Umaria MP News: जहां पर्यटकों ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में डाटी फीमेल बाघ को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह है जब लोग बाघों को देखने के लिए जंगल की तरह शुरू किए वैसे ही मगधी जोन में ही उन्हें फीमेल बाघ दिखाई दिया जिसे डाटी के नाम से जाना जाता है।

पर्यटकों ने कहा कि हम सब जिस उद्देश्य से यहां घूमने आते हैं वह पूरा होता है हमें यहां कई बार देखने को मिल जाते हैं जिसके लिए हम सब पैसे खर्च करके इस क्षेत्र में आते हैं। इसके अलावा यहां भालू,चीता तथा हिरण के साथ कई जंगली जानवर है जो हमें देखने के लिए मिलते हैं।

Tags