एमपी के उमरिया में जाने क्यू विद्युत विभाग की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे पीड़ित ग्रामीण

 
एमपी के उमरिया में जाने क्यू विद्युत विभाग की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे पीड़ित ग्रामीण

MP Umaria News: उमरिया जिले मानपुर तहसील अंतर्गत विद्युत कंपनी भरेवा की की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों ने भरेवा कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिए हैं, ज्ञापन में ग्रामीण एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता के बाबू को ज्ञापन दिए हैं हमारे संवाददाता को बताते हुए कहा गया कि हम सब मुडगुडी ग्राम के लोग अपनी समस्या लेकर कई ग्रामीण आज कनिष्ठ अभियंता ऑफिस पहुंचे हैं जनवरी माह का बिल 2400 सौ से ऊपर आ गया है हम ग्रामीण मजदूरी खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं ।

जबकि इतना विद्युत का खर्च भी हम नहीं करते एक बल्क के सहारे ही रहते हैं तो भी हमारा इतना बिल आ गया और तो और ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाते हुए कहा की ना तो खराब मीटर बदला जाता है और ना ही कोई रीडिंग लेने आता ही नहीं है वही कई लोगों का आरोप है की रीडिंग ले ने वाले व्यक्ति न किसी उपभोक्ता के घर जाकर रीडिंग नहीं लेते है।

और एक जगह बैठकर अंदाज से रीडिंग भर दी जाती है जिससे इस तरह की समस्या आए दिन होती रहती है इस माह जनवरी का केवल घरेलू कनेक्शन का बिल 2400 से ऊपर आया है जिससे लोग काफी परेशान वहीं आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा भरेवा जा करके बिजली विभाग के बाबू को ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए नहीं हम सब मिलकर आंदोलन अनशन करेंगे।

Tags