एमपी के उमरिया जिले में नशे पर प्रहार : प्रकरण में 02 आरोपियो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त

 
एमपी के उमरिया जिले में नशे पर प्रहार : प्रकरण में 02 आरोपियो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त

Umaria MP News: उक्त तारतम्य में थाना इंदवार पुलिस द्वारा दिनांक 08.02.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी रविशंकर मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा पिता स्व0 राम किशोर मिश्रा निवासी ग्राम कोटरी थाना इंदवार के कब्जे अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 08.20 NDPS ACT का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार थाना पाली पुलिस द्वारा दिनांक 08.02.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपिया रामकली बाई बघेल पति भूपेन्द्र सिंह बघेल निवासी मनटोलिया टोला औढेरा थाना पाली के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध 08.20 NDPS ACT का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त दोनो प्रकरणो की विवेचना जारी है मामले में अन्य किसी की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी । जिले में नशे का कारोवार करने वाले आरोपियो के रिकार्ड खंगाले जा रहे है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

संपूर्ण कार्यवाही में थाना पाली से उप निरी. शरद खंपरिया प्रआर. 227 महेश साहू, प्र. आर. 98 राम सिंह, महिला आर. 352 मनीषा उईके व चालक प्र. आर. 235 अजय सिंह परिहार एवं थाना इंदवार से निरीक्षक एम. एल. वर्मा, उप निरी. शिवनंदन सिंह, सउनि कोमल दीवान, सउनि गिरीराज खन्ना, सउनि विनोद मिश्रा, आर. भोलू सिंह, आर. विश्वनाथ की मुख्य भूमिका रही है।

Tags