एमपी के उमरिया जिले में युवा सप्ताह समापन पर खेलो इंडिया रंगोली बनाकर दिया जोर
उमरिया में समापन आज नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया जिला कार्यालय में खेलो इंडिया एवं ब्लड डोनेशन रंगोली बनाकर दिया जोर एवं बताया महत्व।
जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह एवं लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन व निर्देश पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल महिला मंडल सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत तीनों ब्लॉकों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी के तहत 19 जनवरी राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में खेलो इंडिया में जोर देते हुए युवाओं एवं युवतियों ने रंगोली बनाकर खेल का बताया महत्व एवं साथ ही साथ रक्तदान महादान का संदेश देते हुए भी रंगोली बनाया गया।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह , लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता अरशद हुसैन ,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी, शिवानी बर्मन, सुनील प्रजापति, राहुल सिंह, कविता बर्मन, सिमरन सिंह, खुशनुमा बानो, नेहा सिंह, अमृता सिंह, ऋषभ त्रिपाठी, क्षमा सिंह, सोनम कोरी, अरविंद यादव, कामोद सिंह, राज सेन एवं सभी उपस्थित रहे।