एमपी के उमरिया जिले में जब जिला पंचायत अध्यक्ष को ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, वीडियो वायरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कसा तंज

 
एमपी के उमरिया जिले में जब जिला पंचायत अध्यक्ष को ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, वीडियो वायरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कसा तंज

लेकिन उन्हें एक गांव से बैरंग लौटा दिया गया है। सभा स्थल पर ही भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगने लगे गांव वालों ने कहा अगर आप विकास नहीं करोगे तो हम वोट नहीं देंगे और ना ही अपने गांव में घुसने देंगे।

https://www.instagram.com/reel/CojZE7gLZ1u/?utm_source=ig_web_copy_link


विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ उठे भाजपा मुर्दाबाद के नारे कहां पहले काम करो। शिवराज सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया का विरोध खुलेआम उभर कर सामने आने लगा है। भाजपा की शिवराज सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनने और छूटे हुए हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए गांव गांव अमले को भेज रही है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विरोध जमकर सामने आ रहा है ऐसे में 2023 की चुनावी रणनीति कैसे पार होगी यह प्रश्न चिन्ह उभर कर सामने आ रहा है।

ताजा वीडियो मानपुर विधानसभा के ग्राम लखनऊ के माध्यमिक शाला परिसर का है जहां 11 फरवरी की दोपहर विकास यात्रा पहुंची थी कार्यक्रम के समापन के दौरान ग्रामीण आदिवासी महिला द्वारा भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद व काग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। और जिला पंचायत अध्यक्ष आनूजा पटेल को कहा पहले काम करो जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 के सदस्य हैं। वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष ग्राम योजना की निवासी है जो ग्राम पंचायत लखनऊटी के कार्यक्रम में सम्मिलित ग्राम है।

ऐसा देखने से पता चलता है कि मानपुर विधानसभा पर भाजपा सरकार द्वारा खोखली विकास यात्रा नजर आ रही है ऐसा ही हाल मानपुर ब्लॉक पर हर पंचायतों पर देखने को मिल रहा है। जनता काफी आक्रोश में दिखाई दे रही है जनता का कहना है जितना विकास यात्रा पर खर्च और ध्यान दिया जा रहा है उतना कार्य पर ध्यान दिया जाए तो ही सरकार को हम वोट देंगे अन्यथा सरकार बदलेगी।

Tags