एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जो कि उमरिया जिले मेंजब अचानक जिप्सी के सामने आ गया एक बाघ का शावक फिर जाने क्या हुआ

 

ऐसे में पर्यटकों का रोमांच अब नए सिरे से लोगों के सामने आ रहा है

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है क्योंकि यहां रोज उन्हें नए-नए बाघ के चेहरे सामने दिख रहे हैं। लेकिन इस बार बाघ का चेहरा ना देखकर बल्कि बाग का एक नन्हा सा वक्त जो अचानक जिप्सी की तरफ आ निकला। जिसे देखकर पर्यटक काफी खुश व रोमांचित भी हुए।

जिप्सी के सामने मग्धी जोन आया शावक

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मग्धी जोन जो कि लगातार बाबू के लिए जाना जा रहा है। तो क्या हर दिन बाद अपने नए नए स्वरूप में नए-नए चेहरे के साथ पर्यटकों के सामने आ रहे हैं। वही मग्धी जोन स्पॉटी ने बनाया है नई टैरिटरी।

Tags