एमपी के उमरिया जिले डिप्टी रेंजर पर किया बाघ ने हमला हुआ गंभीर रूप से घायल मिलने पहुंचे वन मंत्री, मदद का दिया आश्वासन

 
एमपी के उमरिया जिले डिप्टी रेंजर पर किया बाघ ने हमला हुआ गंभीर रूप से घायल मिलने पहुंचे वन मंत्री, मदद का दिया आश्वासन

उमरिया जिले मे विगत दिवस बांधवगढ नेशनल पार्क के डिप्टी रेंजर जितेंद्र सिंह परिहार पर बाघ द्वारा हमला कर दिए जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये । प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह को जैसे ही यह जानकारी मिली उन्होंने तत्काल घायल वन कर्मी तथा उनके परिवार जनों से बातचीत की। घायल वनकर्मी को जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती कराया तथा लगातार चिकित्सकों से संपर्क में तब तक बने रहे तब तक उनके द्वारा वन कर्मी के खतरे से बाहर आने की सूचना नही मिल गई।

नेशनल पार्क में वन्य जीवों द्वारा होने वाली घटनाओं से बचाव के लिए वन मंत्री ने विभागीय एंबुलेंस उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। वनमंत्री द्वारा घायल वन कर्मी की लगातार पूछताछ करने एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्परता बरतने के लिए जिले मे उनकी सराहना की जा रही है।

Tags