एमपी के उमरिया जिले चिकित्सा बचाओ चिकित्सक बचाओ अभियान की हो रही है शुरुआत, पहुंची है यात्रा

 
एमपी के उमरिया जिले चिकित्सा बचाओ चिकित्सक बचाओ अभियान की हो रही है शुरुआत, पहुंची है यात्रा
Umaria MP News: mp news, umaria mp news, madhya pradesh umaria news, umaria latest news उमरिया जिले में आज प्रदेश में से निकली चिकित्सक संपर्क यात्रा आज उमरिया पहुंची और जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर राकेश मालवीय ने चिकित्सकों से संपर्क किया। साथ ही हड़ताल में बैठे लैब टेक्नीशियनो से भी मुलाकात की।

चिकित्सा बचाओ और चिकित्सक बचाओ अभियान का उद्देश्य

यात्रा का उद्देश्य चिकित्सा बचाओ और चिकित्सक बचाओ है जिसमें की लगातार डॉक्टरों के ऊपर दबाव बनाया जाता है और कई बार डॉक्टरों को सम्मान नहीं मिल पाता है जिसको लेकर डॉक्टर राकेश मालवीय ने चिकित्सा बचाओ चिकित्सक बचाओ यात्रा निकाली है। साथ ही पूरे प्रदेश में यह यात्रा पहुंचकर डॉक्टरों से मुलाकात कर एकजुटता के लिए संपर्क किया जा रहा है। ताकि डॉक्टरों को होने वाली परेशानियां ना हो और उनका हक मिल सके और सम्मान मिले।

यात्रा के संयोजक डॉ राकेश मालवीय ने बताया कि हमने पूरे प्रदेश के मंत्रियों को लिखित में दे दिया गया है।कि हम यात्रा में जा रहे हैं और हमारे सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाया जाए और नहीं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा

Tags